बॉलीवुड की ‘हीरोइन’ यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी डेज को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में करीना कपूर ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर सैफ अली खान के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इसका मतलब ये की करीना कपूर अपने पुराने दिनों को काफी याद कर रही हैं. आपको बता दें, करीना कपून द्वारा शेयर की गई फोटो साल 2007 की है. साल 2007 में करीना ने सैफ अली खान (Saif Ali khan) के साथ पहला कॉन्सर्ट अटेंड किया था. सोशल मीडिया पर करीना कपूर की ये थ्रोबैक फोटो सभी का ध्यान अपनी ओर खीच रही है साथ ही सुर्खियों में भी बनी हुई हैं.
करीना कूपर खान मार्च के महीने में तैमूर खान के भाई या बहन को जन्म देने वाली हैं. करीना कपूर खान ने पुरानी फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘ये फोटो कुछ ज्यादा ही पुरानी फोटो है. साल 2007 जैसलमेर में हुआ था. उफ्फ ये कमर. मैं अपनी कमर की बात कर रही हूं, सैफू की नहीं. प्लीज मुझे वापस ले जाओ उस समय में.’ करीना कपूर खान ने प्रेग्नेंसी के चलते काफी वजन बढ़ा लिया है. करीना कपूर इन दिनों पुराने दिनों के साथ अपनी पतली कमर को मिस कर रही हैं.
इसी के साथ करीना कपूर ने इससे पहले एक फोटो शेयर की थी जिसमें अपनी बहन करिश्मा कपूर के अलावा मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के साथ नजर आ रही थीं. करीना कपूर फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा था कि, ‘ये यादों का सौभाग्य रहा है अब आगे नई शुरुआत की ओर.’