वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राजधानी वाशिंगटन में कैपिटोल हिंसा से पहले दिए गए अपने भाषण को पूरी तरह उचित करार दिया है. मंगलवार को संवादाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर आप मेरा भाषण पढ़ें… लोगों को लगता है कि जो कुछ भी मैंने कहा वह पूरी तरह उचित था.’ उनसे पूछा गया था कि कैपिटोल में जो कुछ भी हुआ उसमें उनकी क्या भूमिका थी और उनकी निजी जिम्मेदारी क्या थी?
यह भी पढ़ें
व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘हम हिंसा नहीं चाहते.’ महाभियोग पर उन्होंने कहा, ‘ये राजनीतिक इतिहास का सबसे बड़ा विचहंट है. ये महाभियोग भयंकर ग़ुस्सा पैदा कर रहा है लेकिन कम कोई हिंसा नहीं चाहते.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)