- Hindi News
- National
- Rahul Gandhi Wayanad Visit Update | Congress MP Rahul Gandhi Takes Jibe At Narendra Modi For Ridiculing MGNREGA
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
वायनाड (केरल)9 घंटे पहले
अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के पहुंचे राहुल गांधी ने मलप्पुरम के कार्यक्रम में मंच पर दो बच्चियों से बात की।
राहुल गांधी सोमवार को दो दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे। यहां उन्होंने ट्रैक्टर रैली समेत कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने महात्मा गांधी नेशनल रूरल इम्पलॉयमेंट गारंटी एक्ट (MGNREGA या मनरेगा) का मजाक उड़ाया। इसे भारतीयों का अपमान बताया। लेकिन, कोविड के दौर में इसी मनरेगा का इस्तेमाल गरीबों की आय बढ़ाने में किया। गरीबों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए।
मलप्पुरम इलाके में राहुल गांधी ने 2 बच्चियों से बातचीत की। राहुल ने कहा, ‘वे देश का भविष्य हैं। एक बच्ची डॉक्टर बनना चाहती है और दूसरी पुलिस में जाना चाहती है। उसने कहा कि वो कमजोर और गरीबों की रक्षा करना चाहती है, इसलिए वह पुलिसकर्मी बनेगी। उसने यह नहीं कहा कि वो गरीबों का हक छीनना चाहती है।’
CMC कॉन्वेंट भी गए राहुल
केरल दौरे पर आए राहुल कालीपेट्टा के केनीचिरा स्थित CMC कॉन्वेंट स्कूल पहुंचे। उन्होंने यहां स्टाफ से काफी देर बातचीत की और महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद वे किसानों के प्रति एकजुटता जताने के लिए ट्रैक्टर रैली में पहुंचे।
पॉप स्टार भी किसानों के मुद्दे पर फिक्रमंद
इस रैली के बाद राहुल ने कहा- दुनिया को यह पता लग चुका है कि भारत के किसानों को किस तरह की दिक्कत हो रही है, लेकिन दिल्ली में बैठी सरकार को किसानों के दर्द का अहसास नहीं है। पॉप स्टार किसानों के हालात पर कमेंट्स कर रहे हैं। मोदी सरकार को इस मुद्दे में कोई रुचि नहीं है।
राहुल ने आगे कहा- जब तक सरकार पर दबाव नहीं बनाएंगे, तब तक तीनों नए कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे। इसकी वजह है, और वो ये कि ये कानून भारत के एग्रीकल्चर सिस्टम को तबाह करने के लिए बनाए गए हैं। ये तीन कानून मोदी के 2 या 3 कारोबारी दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं। मंगलवार को राहुल गांधी तिरुअनंतपुरम जाएंगे। यहां एक कैंसर डिटेक्शन और ट्रीटमेंट सेंटर का उद्धाटन करेंगे। केरल में मई में विधानसभा चुनाव हैं।