‘नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है. कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है…’ कोरोना काल में ये कॉलर ट्यून आपने खूब सुना होगा. ये लोगों को चेताने के लिए लगाया गया है. लेकिन अब इसे हटाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई है.
ये याचिका किसने दायर की है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन ये खबर सुनकर सोशल मीडिया पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं.
PIL filed in Delhi High Court seeking the removal of mobile caller tune on #COVID19 awareness in the voice of actor Amitabh Bachchan
— ANI (@ANI) January 7, 2021
यूजर्स का कहना है कि वो इसे सुन सुनकर बोर हो चुके हैं और इसे जल्दी हटा देना चाहिए. वहीं, कुछ लोगों को मानना है कि ये कॉलर ट्यून सचेत करती है और इसे बने रहना चाहिए.
इसके अलावा अमिताभ बच्चन आज एक और वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जिसमें वह लद्दाख में माइनस 33 डिग्री सेल्सियम में ठंड का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर देखने के बाद लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. वजह है कि बिग बी कोरोना वायरस से ग्रसित होने के बाद ठीक हो चुके हैं और लोगों को लगता है कि अब उन्हें अपना ख्याल रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
Kaagaz Review: जिंदा इंसान को लतीफा बनाते सरकारी बही-खाते से है यह लड़ाई, फिर छाए पंकज त्रिपाठी
Irrfan Khan Birth Anniversary: हर साल इरफान का बर्थडे भूल जाते थे बेटे बाबिल, आज लिखा इमोशनल पोस्ट
रणबीर कपूर ने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड का नाम लेकर प्रियंका चोपड़ा को चिढ़ाया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो