वेटरेन एक्टर धर्मेंद्र के फैंस को उनकी चिंता हमेशा लगी रहती हैं. वहीं अपने एक लेटेस्ट ट्वीट से बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने अपने फैंस को थोड़ा टेंशन में डाल दिया है. दरअसल उन्होंने अपने एक फैन के द्वारा बनाए गए उनकी फिल्मों के मोंटाज को शेयर करते हुए लिखा है कि उनके फैंस सबसे इनोसेंट हैं, इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि वे काफी उदास फील कर रहे हैं. उनका ये पोस्ट उनके फैंस की चिंता बढ़ा रहा है.
थे.
धर्मेंद्र ने वीडियो का दिया कुछ यूं जवाब
धर्मेंद्र की फिल्मों का मोंटाज उनके फैन ने सतिंदर सरताज के गाने मासूमियत पर बनाया है. इसी का जवाब देते हुए, धर्मेंद्र ने लिखा है, ‘सुमेला, इस-बेजा चाहत का हकदार …मैं नहीं हूं… मासूमियत है आप सब की … हंसता हूं , हंसात हूं..मगर..उदास रहता हूं … ‘इस उम्र में कर के बेदखल, मुझे मेरी धरती से … दे दिया सदमा … मुझे मेरे अपनों ने.’
pic.twitter.com/f3v3TcQrRN. Sumaila,iss be-ja chaahat ka haqdaar…Main nehin…masoomiyat hai aap sab ki …hansta hoon hansaata hoon..magar..udaas rehta hoon …”iss ummr mein kar ke be-dakhil ..mujhe meri dharti se…de diya sadma …mujhe mere apnon ne” .
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) February 23, 2021
फैन बरसा रहे धर्मेंद्र के ट्वीट पर प्यार
एक्टर के फैन उनके इस ट्वीट पर प्यार बरसा रहे हैं और कह रहे हैं कि, “ सर प्लीज उदास मत होइए, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा खुश रहें और मुस्कुराते रहें.” एक फैन ने लिखा है, “आप हमारा जीवन, हमारा गौरव हैं. आपको दुख पहुंचाने वाले को नर्क में भी जगह न मिले.” वहीं एक फैन ने लिखा है “धरम जी आप उदास मत होना.. हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं.”
Slam sir????
Dhram ji❤️ Odas na hoa kren????
Ap mazi me jakar nagtive yadon ko sochte hen jabke positve yadein bhi mojod hen .Jo hogya so hogya.
insha’Allah sab kher hogi
Aj bhi Hum sab apse piyar karte hen ye kafi Nahi apki odasi dor karne k lye?
Love you ???? pic.twitter.com/YKEmjhS6vw
— Huma (@Huma71102660) February 23, 2021
बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले में गेस्ट बनकर पहुंचे थे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र को हाल ही में बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले पर देखा गया था. इस दौरान होस्ट सलमान खान ने उनके प्रति काफी प्यार और सम्मान जाहिर किया था. सलमान और धर्मेंद्र ने फिल्म शोले का सीन भी रिक्रिएट किया था और जमकर मस्ती की थी. इस दौरान सलमान खान ने धर्मेंद्र को रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के बारे में बताया था कि इनकी शादी टूटने वाली थी, और कैसे बिग बॉस के घर में आकर इन्हें इनका प्यार वापस मिल गया ,अब ये एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. वहीं धर्मेंद्र अभिनव शुक्ला को समझाते हुए कहते है कि रुबीना काफी प्यारी हैं और वे उन्हें बहुत-बहुत प्यार करें. बाद में धर्मेंद्र ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें शो पर आकर काफी अच्छा लगा. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, “ गुजारे चंद लम्हे…. प्यारी याद बन कर रह जाते हैं.”
अपने-2 में सनी और बॉबी के साथ फिर आएंगे नजर
गौरतलब है कि धर्मेंद्र मुंबई के पास अपने फार्महाउस में रहते हैं जबकि उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बच्चे मुंबई में ही रहते हैं. हाल ही में ये अनाउंस किया गया था कि धर्मेंद्र एक बार फिर सनी और बॉबी के साथ अपने -2 में नजर आएंगे. बता दें कि अपने-2 को अनिल शर्मा डायरेक्ट करेंगे और दीपक मुकुट इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.
ये भी पढ़ें
Happy Birthday Bhagyashree: सलमान के साथ पहली फिल्म थी ब्लॉकबस्टर लेकिन पति के लिए छोड़ दी एक्टिंग, 52 की उम्र में भी दिखती हैं बला की खूबसूरत
व्हीलचेअर पर बैठे Kapil Sharma ने कैमरा देखकर खोया आपा, कहे अपशब्द, Video वायरल