Bajaj Auto made heart happy, huge savings on buying from Pulsar to CT110 amid inflation
नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो-पहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने फरवरी माह के लिए उपभोक्ताओं के लिए एक शानदान ऑफर पेश किया है। बजाज ऑटो ने अपने विज्ञापन में कहा है कि इस हफ्ते महंगाई मना है। क्यों कंपनी बजाज के लोकप्रिय दो-पहिया वाहनों पर 5000 रुपये तक की भारी बचत करने का मौका जो दे रही है।
बजाज ऑटो ने कहा कि भारी बचत का यह मौका उपभोक्ताओं को 22 फरवरी से लेकर 28 फरवरी, 2021 तक दिया जाएगा। कंपनी ने बताया कि पल्सर 150, प्लैटिना 100 और सीटी110 के चुनिंदा वैरिएंट्स पर 5000 रुपये तक की बचत का मौका दिया जा रहा है। इसके लिए नियम व शर्तें लागू होंगी। कंपनी ने कहा है कि बजाज ऑटो के पास इस ऑफर को बिना पूर्व सूचना के संशोधित करने या रद्द करने का अधिकार सुरक्षित है।
बजाज ऑटो ने बताया कि 22 फरवरी से लेकर 28 फरवरी, 2021 के दौरान पल्सर 150 ट्विन डिस्क को 1 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी मौजूदा कीमत 1,04,979 (एक्स-शोरूम दिल्ली) है, लेकिन ऑफर के तहत इसकी कीमत 1,03,079 रुपये रखी गई है। पल्सर 150 सिंगल डिस्क की मौजूदा कीमत 1,01,081 (एक्स-शोरूम दिल्ली) है और इसे ऑफर प्राइस 1,00,081 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
यह भी पढ़ें: iPhone, OnePlus, Samsung, Oppo, Vivo आदि स्मार्टफोन यहां मिल रहे हैं 40% तक सस्ते, 25 फरवरी तक है मौका
इसी प्रकार प्लैटिना 100 ईएस डिस्क की मौजूदा कीमत 63,578 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है और कंपनी इसे ऑफर के तहत 58,578 रुपये में उपलब्ध करवा रही है। प्लैटिना 100 ईएस ड्रम की मौजूदा कीमत 59,859 (एक्स-शोरूम दिल्ली) रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत इसे 54,859 रुपये में उपभोक्ता खरीद सकते हैं।
Bajaj Auto made heart happy, huge savings on buying from Pulsar to CT110 amid inflation
प्लैटिना 100 केएस ड्रम की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम मौजूदा कीमत 52,915 रुपये है, लेकिन कंपनी ने इस वैरिएंट को 3000 रुपये डिस्काउंट के साथ 49,915 रुपये में देने की घोषणा की है। बजाज सीटी110 ईएस की मौजूदा कीमत 54,138 रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) है लेकिन कंपनी इस बाइक पर 3 हजार रुपये की छूट दे रही है और इसे आप केवल 51,138 रुपये में अपना बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत दिलाएंगे Maruti के ये वाहन, सिर्फ 1.5 रुपये प्रति किलोमीटर आता है खर्च
यह भी पढ़ें: 20 फरवरी को मिलेगा 11,999 रुपये वाला नया फोन 4,000 रुपये के ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका
यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के इस स्टॉक ने एक साल के भीतर 1 लाख को बनाया 5 लाख रुपये, क्या आपने भी खरीदा है इसे