कोरोना में लॉकडाउन के दौरान हजारों, लाखों लोगों के लिए मसीहा बने एक्टर सोनू सूद इन दिनों बीएमसी द्वारा किए गए एक केस से परेशान है. उनके ऊपर बीएमसी ने अवैध निर्माण का आरोप लगाया है. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अप्रत्यक्ष तरीके से ये परेशानी जाहिर की है.
सोनू सूद ने ट्विटर पर आज लिखा- मसला यह भी है दुनिया का .. कि कोई अच्छा है तो अच्छा क्यों है.
मसला यह भी है दुनिया का ..
कि कोई अच्छा है तो अच्छा क्यों है ।
— sonu sood (@SonuSood) January 13, 2021
इससे पहले कल भी सोनू सूद ने एक ट्वीट किया और लिखा, ”किस की मदद करने का मुहूर्त ना तो कभी था और ना ही कभी होगा. अभी नहीं तो कभी नहीं.”
किस की मदद करने का मुहूर्त ना तो कभी था और ना ही कभी होगा।
अभी नहीं तो कभी नहीं।
— sonu sood (@SonuSood) January 12, 2021
बीएमसी का पूरा मामला-
BMC ने आरोप लगाया है कि सोनू सूद ने बिना अनुमति के 6 मंजिल आवासीय इमारत को कथित रूप से होटल में बदल दिया. इसी मामले को लेकर बीएमसी ने 7 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
बीएमसी ने पिछले साल अक्टूबर में सोनू सूद को नोटिस जारी किया था. उस नोटिस को सोनू सूद ने दिसंबर 2020 में दिवानी अदालत में चुनौती दी, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी.
हाईकोर्ट पहुंचे थे सोनू सूद
अपने बचाव में सोनू सूद मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे थे . बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए 13 जनवरी तक एक्टर की इमारत पर बीएमसी द्वारा किसी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा दी है.
BMC ने सूद को बताया ‘आदतन अपराधी’
हाई कोर्ट ने बीएमसी को इस मामले में हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा था. बीएमसी ने मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में मंगलवार को दाखिल हलफनामे में कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ‘आदतन अपराधी’ हैं.
आज सोनू सूद महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और एनसीपी चीफ शरद पवार से भी मिले. इस मुलाकात को भी बीएमसी के नोटिस से जोड़कर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
Kaun Banega Crorepati 12 में कंटेस्टेंट अफसीन नाज ने 50 लाख के सवाल पर छोड़ा शो, ये था सवाल
मां बनीं अनुष्का शर्मा, बधाई देने के चक्कर में विराट कोहली के भाई ने की बड़ी गलती, अब दी है सफाई
गर्लफ्रेंड नताशा से इस दिन शादी करेंगे वरुण धवन, फंक्शन में शरीक होंगे 200 मेहमान
सिंगर Renu Sharma ने उद्धव ठाकरे के मंत्री मुंडे पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया, केस दर्ज