कोलकाता: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को गुरुवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. कई डॉक्टर्स की टीम ने पूरी जांच के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है. इस खबर को लेकर दादा के चाहने वाले काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपने उत्साह को बयान भी कर रहे हैं.
West Bengal: BCCI President Sourav Ganguly discharged from Woodlands Hospital in Kolkata.
He says, “I thank the doctors at the hospital for the treatment. I am absolutely fine.” pic.twitter.com/snnV96LjL9
— ANI (@ANI) January 7, 2021
दादा बोले-‘शुक्रिया’
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने वुडलैंड्स अस्पताल (Woodlands Hospital) से बाहर आने के बाद वहां मौजूद फैंस का अभिवादन स्वीकर किया. दादा ने कहा, ‘मैं इस अस्पताल के डॉक्टर्स का इलाज के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. मै बिलकुल ठीक हूं.’
#WATCH | “I thank the doctors at the hospital for the treatment. I am absolutely fine,” says BCCI President Sourav Ganguly after being discharged from Kolkata’s Woodlands Hospital. pic.twitter.com/BUwsz5h1FQ
— ANI (@ANI) January 7, 2021
एक दिन बाद हुए डिस्चार्ज
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) को 6 जनवरी को ही अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष ने एहतियातन एक दिन और हॉस्पिटल में रुकने की गुजारिश की, जिसके बाद उनके डिस्चार्ड होने की तारीख एक दिन के लिए टल गई.
सीने में दर्द की शिकायत
2 जनवरी को दादा की एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की गई. उन्हें सीने में दर्द, चक्कर आने और ब्लैक आउट की शिकायत के बाद वुडलैंड्स अस्पताल (Woodlands Hospital) में भर्ती कराया गया था. फैंस उनकी अच्छी सेहत की लिए लगातार दुआएं कर रहे थे.
अस्पताल के बाहर फैंस
वुडलैंड्स अस्पताल (Woodlands Hospital) के बाहर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के काफी फैंस जमा हो गए थे और दादा के बाहर आने का इंतजार करने लगे. कई फैंस के हाथों में प्लेकार्ड्स देखे जा सकते हैं, जिसपर लिखा है ‘गेट वेल सून’ और कुछ लोगों ने लिखा ‘शिरे शिरे रॉक्तो, आमरा दादा भोक्तो’ इसका मतलब है ‘दादा हमारे नसों में बहते हैं.’
“Shire shire rokto, amra dadar bhokto”.
Sourav Ganguly’s fans gather outside Woodlands Hospital to welcome him. #DadaIsBack pic.twitter.com/fUglrU4cUo
— Pooja Mehta (@pooja_news) January 6, 2021
दिग्गज नेताओं ने पूछा हाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित कई बड़े लोगों ने फोन कर गांगुली (Sourav Ganguly) के हालचाल पूछे थे. गांगुली ने पीएम मोदी से कहा था कि वो अब अच्छा महसूस कर रहे हैं. पीएम मोदी ने उनकी पत्नी डोना से भी बात की थी. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अस्पताल में दादा से मुलाकात की थी.
(इनपुट-एएनआई)