जानें-मानें टिप्सटर IceUniverse ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Samsung साल 2021 में कई इनोवेटिव सेंसर्स पेश करेगी, जिसमें 200 मेगापिक्सल कैमरा भी शामिल होगा।
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि जब इतने बड़े मेगापिक्सल कैमरा सेंसर लाने की बात सामने आई हो। कुछ दिन पहले खबरें सामने आई थी कि सैमसंग जल्द ही 600 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर लेकर आने वाली है। दिलचस्प बात यह है कि यह जानकारी भी इसी टिप्सटर द्वारा सामने आई थी। वहीं अब इस टिप्सटर ने 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर लाए जाने की भी बात कही है। टिप्सटर से ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 600 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से पहले कंपनी 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को ला सकती है।
आपको बता दें, Samsung Galaxy Note 20 Ultra में 108 मेगापिक्सल का कैमरा पेश किया गया था, यहां तक कि सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में भी इस साल इस कैमरा सेंसर को दिया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।